Trending Topics

वो राजपूत योद्धा जिन्होंने कभी अपने मान-सम्मान से समझौता नहीं किया

famous rajput personalities

हिंदुस्तान में वैसे तो कई शक्तिशाली वंश हुए हैं और उन्ही में शामिल रहा है राजपूत वंश. इस वंश ने काफी लंबे समय तक देश पर राज किया. कहा जाता है 7वीं से लेकर 12वीं शताब्दी के युग को 'राजपूत युग' के नाम से जाना जाता है. ऐसे में इतिहासकाल में इस वंश ने हमें कई शक्तिशाली योद्धा और राजा दिये हैं. आज हम आपको उनके बारे में ही बताने जा रहे हैं.

1. मान सिंह तोमर- मान सिंह तोमर ग्वालियर के एक राजपूत तोमर शासक थे, उन्हें साल 1486 के दौरान राज सिंहासन पर बैठाया गया था.

1