Trending Topics

क्या कभी देखी है Giraffe Woman, जानिए इसकी अनोखी कहानी

इतना ही नहीं वो जिराफ़ की तरह पर्स भी रखती हैं जो वाकई खूबसूरत है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी कहा, 'मैं अपने इस जिराफ़ पर्स के बिना कहीं भी नहीं जाती'.

ये इतनी फेमस हो चुकी हैं कि देश विदेश में इनके कई फैन भी बन चुके हैं जो इन्हे काफी पसंद भी करते हैं। फ़िलहाल साफ़ तौर पर ये नहीं बताया जा सकता कि सिडनी की गर्दन कितनी लम्बी हुई है, क्योकि वो एक एक रिंग को अपनी गर्दन में बढ़ाती जा रही हैं।

इन पर एक कॉमिक बुक करैक्टर भी बन चूका है जिराफ वुमन नाम का। कई सालों से पहनी हुई ये रिंग्स को लेकर अब ये चर्चा भी है कि क्या अब वो बन पायी हैं एक 'जिराफ़ वुमन'. हर किसी को सिडनी की ये रिंग हटाने का इंतज़ार है जिससे लोग ये जान पाए कि वो कितनी बदल चुकी हैं और कितनी नहीं।

जब कुछ सालों बाद उन्होंने इन रिंग्स को निकाला तो इस पर सिडनी स्मिथ ने कहा कि उनकी गर्दन काफी कमज़ोर हो गयी हैं और इसके लिए वो रोज़ फिजिकल थेरेपी का सहारा ले रही हैं और धीरे धीरे उनकी गर्दन फिर से सिकुड़ती जा रही हैं। 

Flight Attendants की कुछ वो बातें जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

 

1