प्रदूषण के चक्कर में छोटा हो रहा है पुरुषों का निजी अंग
प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जिसका असर हर जगह दिख रहा है। ऐसे में हाल ही में हुई एक रिसर्च के अनुसार प्रदूषण के कारण पुरुषों के लिंग सिकुड़ रहे हैं और जननांग भी ख़राब हो रहे हैं। जी हाँ, इस बारे में दावा पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ। शन्ना स्वान ने किया है। उन्होंने काफी रिसर्च के बाद अपनी नई किताब ‘काउंटडाउन' में इस बारे में लिखा है। जी दरअसल डॉ. स्वान ने इसे इंसानों के ‘अस्तित्व पर संकट’ क़रार दिया है।