Trending Topics

यहाँ सफ़ेद चादर पर सुलाकर कराया जाता है वर्जिनिटी टेस्ट

in this village bride suffer from virginity test

इस दुनिया में किसी लड़की की वर्जिनिटी टेस्ट करने के लिए अनेको तरीके अपनाये जाते है. हमारे देश में तो वर्जिनिटी टेस्ट के नाम पर कई तरह की प्रथाए भी होती है. आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बता रहे है जहां शादी के बाद दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट होता है. ये जगह है यर्वदा का भटनगर जहां कंजरभट नाम का समुदाय रहता है. यहाँ कई सालो से ऐसी परंपरा चलती आ रही है कि सुहागरात के दिन यहाँ लड़कियों का वर्जिनिटी टेस्ट होता है. 

 

 

 

इस समुदाय की एक परंपरा है कि यहाँ जब भी दुल्हन की सुहागरात होती है तब गांव की पंचायत पहले दुल्हन को एक सफ़ेद चादर देती है. फिर सभी लोग दुल्हन के कमरे के बाहर इंतजार करते है.

अगले दिन जब कमरा खुलता है तो यदि चादर पर लाल धब्बे मिले तो लड़की वर्जिनिटी टेस्ट में पास हो गई और यदि लाल धब्बे नहीं मिले तो उस लड़की पर शादी के पहले किसी और के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया है. 

इसके बाद उस दुल्हन को खूब प्रताड़ित किया जाता है. इस परंपरा का कई लोगो ने विरोध भी किया है लेकिन जिन भी लोगो ने इसका विरोध किया उन सब की पिटाई की गई थी. 

महिलाओं के बाल धोने से जुडी हैं कई चौकाने वाली मान्यताएं

यहाँ मरी हुई लड़की की लाश से होती है लड़को की शादी

 

You may be also interested

1