Trending Topics

100 साल में केवल 3 बार दिखा यह टिड्डा, फोटो हो रही वायरल

Extremely rare ichneumon wasp discovered during dog walk

दुनिया में कई तरह के चौकाने वाले किस्से होते रहते हैं. अब हाल ही में भी एक ऐसा ही किस्सा हुआ है. यह किस्सा इंग्लैंड का है जहाँ एक दुर्लभ जीव देखने को मिला. इस जीव को आज से पहले 100 सालों में महज तीन बार ही देखा गया है. बताया जा रहा है इंग्लैंड के वॉरसेस्टर में रहने वाली एक महिला के साथ यह घटना हुई. जी दरअसल 46 साल की एक महिला कैथरीन धोनाउ अपने कुत्ते को टहला रही थीं इसी बीच जब उनकी नजर नीच गई तो वहां एक अलग तरह का टिड्डा था. टिड्डा लाल रंग का था जो देखने में काफी अजीब था, इसी के चलते उन्होंने फोटो खींच ली. 

You may be also interested

Recent Stories

1