इन्दौरी तड़का : बड़े प्रद्युम्न को इंसाफ तो मिलना ही चिए
हाँ बड़े इन दिनों अपन सबी प्रद्युमन को इन्साफ दिलाने में लगे है। जिसको देखो वो यई के रहा है की आखिर ये हुआ तो हुआ क्यों ??? वैसे बात तो सई है सबके मन में ये सवाल है की आखिर ये क्यों हुआ, इसके पीछे क्या रीजन है, ऐसा क्या हुआ जो बच्चे की डेथ हो गई ?? और भी कई सवाल?? बड़े कसम से ऐसे बच्चो के साथ जो-जो अपराध हो रहें है वो भोत गलत हो रहे है। ये काण्ड भोत लपक वाले गलत है इन्हे नहीं होना चिए। भिया बच्चो से कोई कैसे ऐसे कर सकता है कैसे बच्चो को अपनी हवस का शिकार बना सकता है कैसे बच्चो को मार सकता है। ऊपर से स्कूल में जहाँ पर उन्हें सेफ रहना सिखाया जाता है, जहाँ पर उन्हें ज्ञान दिया जाता है, जहाँ पर उन्हें बहुत सी चींजो को बताया जाता है।
वहां पर उनके साथ ऐसी हरकते होना तो सबी को शर्मिंदा करने वाली बात है। बड़े ऐसा नहीं होना चिए और प्रद्युमन के साथ जो बी हुआ है सबको उसका कारण निकालने में सहयोग करना ही चिए। भिया बच्चे का कोई कसूर नी फिर बी उसको मार दिया गया ऐसा लगता है हैवान होते जा रे है लोग धीरे धीरे कसम से ऐसे लोगो को तो गोली से उड़ा देना चिए डाइरेक्ट कोई सजा वजा नी देनी किए। भिया हम तो भोत भेंकर वाले स्पोर्ट में है प्रद्युमन की माँ के इन्साफ तो मिलना ही चिए। और मेरेको लगता है पूरा इंदौर ही उस माँ के स्पोर्ट में है जीने अपने बच्चे को खो दिया और उसकी वजह भी नहीं जानती वो।
इन्दौरी तड़का : ऐ जिंदगी तुझे भी टीचर्स डे मुबारक तूने बी भोत कुछ सिखाया है
इन्दौरी तड़का : भिया यहाँ वालो का एक ही डायलॉग है ये हर बार मेरे साथ ही क्यों होता है
इन्दौरी तड़का : भिया इस बार इंदौर में हुआ बप्पा का स्मार्ट विसर्जन