Trending Topics

इस गाँव में हिन्दू मुस्लिम सभी बोलते हैं संस्कृत

Karnataka Mattur The Only Village In India That Still Speaks sanskrit

आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ हिन्दू हो या मुस्लिम सभी संस्कृत बोलते हैं. जी हाँ, यह गाँव कर्नाटक का है और इस गाँव का नाम मत्तूरु है. यह पूरे देशभर में मशहूर है. कहा जाता है इसकी वजह केवल एक है और वह यह है कि यहाँ पर रहने वाला हर एक शख्स संस्कृत में ही बात करता है. आपको बता दें कि इस गांव में रहने वाले सभी लोग संस्कृत में ही बातें करते हैं. इसके अलावा एक दिलचस्प बात ये कि इस जगह के आसपास के गांवों में लोग कन्नड़ भाषा बोलते हैं, लेकिन मत्तूर में ऐसा नहीं है. जी दरअसल यहां की खासियत है कि यहाँ का बच्चा-बच्चा संस्कृत में बात करता है. 

Recent Stories

1