ग़रीबों के लिए मसीहा है स्कूटर पर लंगर बांटने वाला यह आदमी
कोरोना महामारी के बीच कई लोग है जो मसीहा बने हुए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. इन्ही में शामिल हैं एक सिख जो अपने स्कूटर पर लंगर लेकर नागपुर की गलियों में निकलता है. यह सिख गली-गली घूमता है और ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में भोजन प्रदान कर रहा है. जी हाँ, इस सिख का नाम जमशेद सिंह कपूर है. यह एक पेशेवर ज्योतिष हैं और यह रोज़ाना लंगर सेवा के तहत दोपहर तीन बजे से लोगों में दाल खिचड़ी बांटते हैं. जमशेद सिंह कपूर का कहना है कि ''वो ये लंगर सेवा 2013 से करते आ रहे हैं.''