Trending Topics

मिलिए किंग कोबरा को पकड़ने वाले सुरेश से जिन्होंने अब तक 100 से भी अधिक किंग कोबरा को बचाया है

सांप होने का शक और किसी तरह की शिकायत के लिए सुरेश करीब 200 कॉल ले चुके है जो पुरे राज्य के हैं। इतना ही नहीं ये इतने फेमस हो चुके हैं और इतने माहिर हो चुके हैं सांपो को पकड़ने में कि कितना भी बड़ा सांप हो वो बेझिझक पकड़ लेते हैं।

सुरेश के कई फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमे उन्होंने एक बहुत ही बड़ा किंग कोबरा पकड़ के रखा है।

इसी के साथ सुरेश लोगों  को सन्देश भी दे रहे हैं जिस पर वो कहते हैं कि, 'सांपो से डरे नहीं लेकिन अगर डरते हैं तो इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप सांपो को मार दे जो भी आपके सामने या आस  पास आते हैं।' मैं साँप के जहर का प्रयोग करता हूं, यह प्रदर्शित करने के लिए कि जहर ऐसा खतरनाक नहीं है बल्कि यह लगभग 95 प्रोटीन है। सांप का ज़हर तब तक अपना काम नहीं करता जब तक वो रक्त नलिका तक ना पहुंच जाए।''

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

You may be also interested

1