जापान में स्थित है ये द्वीप, जहाँ केवल पुरुषो को जाने की इज़ाज़त है
दुनिया में कई ऐतिहासिक और रहस्यमयी जगह मौजूद है. एक ऐसा ही रहस्य्मयी द्वीप जापान में स्थित है. ओकिनोशिमो नामक इस द्वीप पर केवल पुरुषो को ही जाने की आज़ादी है. यहाँ महिलाओ का आना वर्जित है. यह अनोखा द्वीप 240 एकड़ में फैला है.
हाल ही में यूनेस्को द्वारा इस द्वीप को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया है. यह द्वीप करीब 2000 साल पुराना है. चौथी और नौवीं शताब्दी के दौरान यहाँ से व्यापर किया जाता था. दरअसल इस द्वीप पर समुद्र की देव का मंदिर है. जिसके लिए यहाँ एक पुजारी भी है, जो इस द्वीप का एकलौता निवासी भी है. खास बात ये है इस द्वीप पर स्थित मंदिर में पूजा करने से पहले यहाँ आने वाले पुरुषो को समुद्र में नग्न स्नान कर खुद को शुद्ध किया जाता है.
मंदिर के पुजारी मुनाकाता ताइशा के अनुसार, महिलाओं के प्रतिबंध को लिंगभेद से नहीं जोड़ना चाहिए. बरसों पहले यह प्रतिबंध उनकी सुरक्षा के लिए लगाया गया था. अब सिर्फ उन परंपराओं का पालन किया जा रहा है. यह द्वीप केवल एक दिन के लिए खुलता है. तब भी केवल पुरुषो को ही यहाँ आने की इज़ाज़त होती है.
इन भारतीय जगहों पर दिखती है फेमस विदेशी टूरिस्ट कंट्री की झलक
इन्दौरी तड़का : यहाँ की छोरियों को शॉपिंग में कोई नी फ़ैल कर सकता
इस महिला को दिया गया है चीन के सबसे खूबसूरत बट्ट का ख़िताब
भारत से जुडी खास बातें जिन्हे अनजान है आप