Trending Topics

इस मजार पर लोगो द्वारा चादर या फूल नहीं बल्कि घड़ी चढ़ाते है

Nau Gaja Pir dargah receives clocks from people hoping for safe

आप सभी ने अब तक कई ऐसे मंदिर और मजार देखे ही होंगे जहाँ पर अलग अलग तरह की चीज़े चढ़ाने पर मुरादे पूरी हो जाती है। ऐसे में आज भी हम एक मजार की ही बात कर रहें है जहाँ पर कुछ अजीब ही रिवाज है।  जी दरअसल में यहाँ पर फूल या फल नहीं बल्कि घड़ियां चढ़ाई जाती है। जी हाँ इस मजार पर लोग चादर या फूल नहीं बल्कि घड़ियां चढ़ाते है। लोगो का मानना है की यहाँ पर घड़ियां चढाने से उनकी मुराद पूरी हो जाएगी। लोगो का कहना है कि  घड़ी चढ़ाने से नौगजा पीर उनकी मुराद को पूरी कर देते हैं। 

आप सभी को बता दें की यह मजार पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित शाहबाद कस्बे से सात किलोमीटर दूर हाईवे नंबर 1 पर है इसे नौगजा पीर की मजार कहते है।

लोग कहते है कि यहाँ पर घड़ी चढ़ाने से हिन्दू और मुस्लिम में एकता बनी रहती है, क्योंकि यहाँ पर मजार और शिव मंदिर साथ में है।

जनश्रुति है कि यहाँ पर चढ़ाई घड़ियों को रेडक्रॉस बेच देता है और फिर जो भी धन मिलता है उससे मजार की देखभाल की जाती है और सेवादारों को वेतन का भुगतान करते है। है तो यह बहुत ही अजीबोगरीब लेकिन अब जो भी है मान्यता है। 

2017 में what Is कीवर्ड कर सर्च की गई ये चींज़े

Gबरन नॉलेज "जब तक है ले लो भाई"

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए है ये सांग्स

 

You may be also interested

1