कुछ ऐसी कहावतें जो बनी तो जानवरों पर हैं, लेकिन इस्तेमाल इंसानो पर की जाती है
भारतीयों की अक्सर आदत होती है हर बात में कुछ ना कुछ कहावत बोलने की। और जब किसी से कोई काम गलत हो जाये फिर तो बिलकुल नही चूकते। झट से ताने के रूप में वो कहावत निकल ही आती है। वैसे आपने सुनी ही होगी कि अक्सर कहावतें जानवरों पर ही कही गयी है। जिन्हें बोलने पर किसी भी इंसान को झट से समझ में आ जाता है कि क्या मतलब है इसका। तो आइये आज आपको बताते हैं वो कहावतें जो बनी जानवरों पर लेकिन इस्तेमाल होती हैं इंसानो पर। सुनी ही होंगी आपने ये कहावते।
* ऊंट के मुंह में जीरा
* बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद
* गई भैस पानी में
* नौसो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
* कुत्ते को घी हज़म नही होता