Trending Topics

राजस्थान के लोग गांव में खेती नहीं बल्कि खेत में करते हैं एक्टिंग

rajasthan acting village chirawa

गाँवों में अक्सर खेती ही की जाती हैं। जहाँ तक हमने सुना है, गांव के लोग खेती कर के ही अपना घर चलते हैं। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहाँ गाँव के लोग खेती नहीं बल्कि एक्टिंग करते हैं। जी हाँ, राजस्थान में एक्टिंग करना यानि फिल्म शूट करना हर फिल्म मेकर की पहली पसंद है। आज हम राजस्थान के गांव उदयपुर की ही बात कर रहे हैं जहाँ लोग एक्टिंग करते हैं और अपना घर चलाते हैं। दरअसल उदयपुर ऐसी जगह है जहाँ कोई ना कोई फिल्म की शूटिंग चलती ही रहती है जिसके चलते यहां के रहने वाले लोगों को कोई ना कोई काम मिल ही जाता है। 

आपको बता दे कि 2000 की आबादी वाला उदयपुर का गाँव चिरवा जहाँ बारह महीने ही शूटिंग चलती है। जिसमे किसान को कोई ना कोई मिल जाता है जिससे वो एक दिन के करीब 500 से 1500 रूपए तक कमा लेते हैं। इस गांव में इतनी शूटिंग हो चुकी है कि अब यह रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती।

इस गांव के मुखिया देवीलाल भी कहते हैं यहां के खेत सालों तक ऐसे ही पड़े रहते हैं जिन पर कोई खेती नहीं की जाती बल्कि वहा फिल्मों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। 

1