Trending Topics

पाकिस्तान के ये 7 मंदिर जहाँ हर मुस्लिम झुकाता है सिर

seven shrines made in pakistan where muslims also bow down devotedly

हमारे देश में तो धर्म को लेकर हर रोज किसी ना किसी के झगडे होते ही रहते है. लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे है जहां हिन्दू के साथ-साथ हर मुस्लिम भी सिर झुकाकर जाता है. जी हाँ... और ऐसा कोई एक नहीं बल्कि पुरे सात मंदिर है. 

हिंगराज मंदिर

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान से 120 किमी की दूरी पर ये मंदिर बना हुआ है. ये मंदिर हिंगुल नदी के तट पर बना है जो 51 शक्तिपीठो में से एक भी है. इस मंदिर में सदियों से पाकिस्तानी हिन्दुओ के साथ-साथ मुस्लिम लोग भी पूजा करने आते है. 

पंचमुखी हनुमान मंदिर  

ऐसा कहा जाता है कि ये 1500 साल पुराण मंदिर है. यहाँ 17 लाख साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति है. साल 1082 में इस मंदिर को एक बार बनवाया भी गया था और तब से ही इस मंदिर में भीड़ लगी रहती है. 

कटास राज मंदिर

ये मंदिर करीब 900 साल पहले बनवाया गया था और यहाँ राजनेता लाल कृष्णा आडवाणी का परिवार भी आता रहता है.

स्वामी नारायण मंदिर

ये मंदिर कराची शहर के बंदर रोड पर बना हुआ है. ये मंदिर करीब 160 साल पुराना है और यहाँ हमेशा ही हिन्दू और मुस्लिम लोगो का आना-जाना लगा ही रहता है. 

1