तो ये है दुनिया के सबसे छोटे घर
आज हम बात कर रहें है दुनिया के सबसे छोटे घर की। जी हाँ दुनियाभर में लोग कई बड़े बड़े महलो जैसे घरो में रहते है लेकिन आज हम जिन घरो की बात कर रहें है वो काफी छोटे और अजीब है। आइए देखते है दुनियाभर के कुछ छोटे घर।
मैनहैटन
यह घर 300 स्क्वायर मीटर तक फैला हुआ है बस।
पोलैंड
यह घर मात्र 36 इंच का है और साथ ही यह चार मंजिला भी। है
चीन
यह घर एक अप्रवासी ठिकाना है।
हॉन्ग कॉन्ग
यह घर 6/2 फुट का है और इसमें करीब 12 लोग रह सकते है।