Trending Topics

400 साल पहले बनाया गया था कंडोम

the history of the condom you probably dont know

कंडोम के बारे में तो सभी को जानकारी होती ही है लेकिन क्या आप लोग ये जानते है कि कंडोम का अविष्कार कब और कैसे हुआ था. आज हम आपको कंडोम के बारे में कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे है जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होगी. या फिर ये जानकारी सुनकर आप शॉक भी हो जाये.

 

 

    

सुनने में आया है कि फ्रैंक की एक गुफा में कंडोम का चित्र बना हुआ मिला था. ये जगह 15 हजार साल से भी पुरानी मानी गई है. सूत्रों की माने तो सबसे पुराना कंडोम स्वीडन में पाया गया था. 

पहले कंडोम को बनाना बेहद ही मुश्किल होता था. लेकिन साल 1928 में अमेरिका के डॉक्टर के  प्रेसक्रिप्शन के बाद ही वेल्डिंग मशीन से इसे बनाया गया था. 

16वी शताब्दी में तो कंडोम का अविष्कार साइफलिस नाम की एक गंभीर बीमारी को रोकने के लिए किया गया था. उस समय फ्रांस में कई सारे लोग  साइफलिस बीमारी के कारण मर रहे थे.

कंडोम बनाने के लिए यूज़ होने वाला मटेरियल बदलता ही रहता है.

1