इस मंदिर में है 20 हज़ार चूहे नहीं होता कोई नुकसान
हमारे घर की सबसे बड़ी परेशानी होती है चूहे । जी चुहो को भगाने के लिए हम क्या नही करते ।लेकिन एक मंदिर है जहाँ पर चूहे रहते है और उनके रहने से न कोई नुकसान होता है न किसी प्रकार की बिमारी फैलती है। जी हम बात कर रहे है, राजस्थान के ऐतिहासिक नगर बीकानेर से लगभग 30किलोमिटर दूर देशनोक की । यहाँ पर एक करणी माता का मंदिर है जिसे चूहों वाला मंदिर भी कहा जाता है ।इस मंदिर को लेकर यह मान्यता है कि यह मंदिर साक्षात दुर्गा माँ का अवतार है ।यहाँ रहने वाले चूहे किसी प्रकार का नुकसान नही पहुँचते । बल्कि यहाँ आने वाले भक्तो को भी चूहों का झूठा प्रसाद दिया जाता है। जिसे सभी बड़े चाव से खाते है। यह बड़े आश्चर्य कि बात है की इतने चूहे होने पर भी इस मंदिर को कोई नुकसान नही पहुँचता ।और न ही किसी प्रकार की बदबू आती है। इस मंदिर मे करीब बीस हजार काले चूहे है, और यह भी माना जाता है की आगर आपको कोई सफेद चूहा दिख जाए तो आपकी माँगी हुई मन्नत पूरी हो जाएगी ।
माता करणी का मंदिर
ख़ास बात इतने चूहे होने पर भी बदबू नहीं आती।
राजस्थान अपने आप में ही काफी प्रसिद्ध है
रस्मों और रिवाजों में राजस्थान काफी आगे है।