Trending Topics

ये है दुनिया के अनोखे और शानदार सिनेमाघर 

This is the world's unique and spectacular theaters

हममे से कई लोग सिनेमा देखने के शौक़ीन होते है और कई लोग तो हर वीकेंड सिनेमाघरों में जा मूवी देखना पसंद करते है लेकिन हर बार एक जैसे ही थिएटरों में जा मूवी देखना काफी बोरिंग भी हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया के कुछ ऐसे बेहतरीन थिएटरों के बारे में जिनकी तस्वीर देख ही आप वहां जाने के लिए बैचेन हो जायेंगे.अगर आप भी एक ही तरह के सिनेमाघरों में जा बोर हो चुके है तो चलिए हम आपको मिलवाते कुछ अलग अनुभव और अहसास कराने वाले सिनेमाघरों से.

 

क्या ख़ास है इन सिनेमाघरों में 

इन सिनेमाघरों में आपको बैठकर सिनेमा देखने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा. ये ऐसे सिनेमाघर है जहां आप आराम से लेटकर फिल्म का आनंद उठा सकते है. दुनियाभर के ये थियेटर अपनी अनोखी बनावट और सुख सुविधाओं के लिए विश्वभर में मशहूर है. हालांकि इनमे से कई सिनेमाघर ऐसे है जिनमे रेगुलर मूवी नहीं दिखाई जाती. इनमे से कुछ सिनेमाघर बेहद पुराने है. 

हॉट ट्यूब सिनेमा,लंदन

पेरिस

इलेक्ट्रिक सिनेमा

You may be also interested

1