Trending Topics

इस किसान ने उगाया इतना लम्बा धनिया का पौधा कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Uttarakhand Farmer Tallest Corriander Plant Guinness Book of World Records

​हाल ही में जो खबर हम लेकर आए हैं उसे सुनने के बाद आप कहेंगे ओएमजी. जी दरअसल देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ में जैविक पद्धति से 7.1 फुट खड़ा धनिया का पौधा उगाकर किसान गोपाल उप्रेती ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. आप सभी को बता दें कि गोपाल उप्रेती ने मंगलवार को गिनीज वर्ल्डरिकॉर्ड्स की ओर से मिले ई-मेल का हवाला देते हुए कहा कि ''सबसे उंचा धनिये का पौधा उगाने के लिए उनका नाम गिनीज वल्र्ड रिकॉर्डस में दर्ज कर लिया गया है.''

वहीँ इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ''उन्होंने जैविक तरीके से धनिया का 2.16 मीटर यानी 7.1 फुट का पौधा उगाया है.'' आगे उन्होंने यह भी बताया कि, ''इससे पहले धनिये के पौधे का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में 1.8 मीटर यानी 5.11 फुट का था.'' वहीँ आप सभी को यह भी बता दें कि बिल्लेख रानी खेत अल्मोड़ा के जी एस ऑर्गेनिक एप्पल फॉर्म में गोपाल उप्रेती ने जैविक पद्धति से धनिया की खेती की है, जिसमें पॉलीहाउस का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

इसी के साथ इस बारे में उन्होंने बताया कि उनके खेत में कोई एक पौधा सात फुट उंचा नहीं है बल्कि कई पौधों की लंबाई सात फुट तक है. केवल इतना ही नहीं एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने धनिया के पौधे की लम्बाई के बढ़ने के बारे में कहा, हम परंपरागत खेती करते हैं और जैविक पद्धति से पौधे उगाते हैं. इसमें जैविक खाद ही डालते हैं, मसलन कंपोस्टए नीम केक का इस्तेमाल करते हैं. खासतौर से गोबर की खाद से पौधे को पुष्टि मिलती है और उसमें वृद्धि होती है.'' इसी के साथ उप्रेती ने कहा कि उन्होंने कोई रिकॉर्ड बनाने के लिए धनिया का पौधा नहीं उगाया है, बल्कि करीब आधे एकड़ में इसकी खेती की है.

लॉकडाउन के बीच चर्चाओं में आया असम की दुल्हन का मास्क

कुहनियों से लिखकर लड़के ने दिया 12वीं का एग्ज़ाम, किया 92 फ़ीसदी स्कोर

कोरोना से जंग जीती 103 साल की दादी, सबसे पहले पी ठंडी बीयर

 

1