Trending Topics

इस गाँव में सिटी की धुन से बुलाते है लोगो को

Whistling Village Kongthong In Meghalaya

हमारे भारत में कई ऐसे गाँव है जो अपने अलग अलग कल्चर, रस्म, रीती रिवाज की वजह से जाने जाते है। ऐसे में अभी हाल ही में भी एक गाँव अपने अजीबोगरीब रीती रिवाज की वजह से जाना जा रहा है। जी दरअसल में हम बात कर रहें है मेघालय के पूर्वी जिले खासी हिल में बसे कांगथांन गांव की।

यहाँ पर खासी ट्राइब्स के लोग रहते है और इस गाँव को व्हिसलिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है। जी दरअसल में यहाँ पर हर व्यक्ति के दो नाम होते है पहला नाम हम सभी की तरह नार्मल होता है और दूसरा नाम व्हिसलिंग ट्यून नेम होता है।

आप सभी ने ये नाम पहली बार सूना होगा। जी दरअसल में यहाँ पर लोग एक दूसरे को नाम से काम और व्हिसलिंग ट्यून से ज्यादा बुलाते है और सभी को बुलाने की टन अलग-अलग होती है

इस वजह से सभी के अलग अलग व्हिसलिंग ट्यून वाले नाम होते है। यहाँ पर जैसे ही बच्चा पैदा होता है वैसे ही उसकी माँ उसे एक धुन दे देती है और फिर धीरे धीरे वो बच्चा धुन को पहचानने लगता है

और यहीं धुन उसका नाम बन जाता है। ऐसे ही यहाँ पर लोगो के नाम व्हिसलिंग ट्यून होते है। 

गिफ्ट पैक करने वाले पेपर्स की बना दी खूबसूरत ड्रेसेस

वैज्ञानिकों ने बनाया इतना छोटा कार्ड, लगाना पड़ेगा माइक्रोस्कोप 

दुनिया की सबसे ठंडी जगह जहाँ तापमान पहुंचता है -56 डिग्री तक

 

 

1