Trending Topics

क्या आप जानते हैं क्यों आते हैं आँखों से आंसू

Why Do We Cry

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि रोना सभी को आता है. वहीं कई लोग हैं जो नहीं रोते. ऐसे में जब भी कोई डांटता है या मारता है तो आँखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आंसू क्यों आते हैं. अगर हाँ लेकिन आप जवाब नहीं जानते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं इसका जवाब. आप सभी को बता दें कि ट्रिमबल और कुछ अन्य वैज्ञानिकों ने जो कि इंसान के आंसू पर रिसर्च कर रहे हैं उन्होंनें उन सभी लोगों को अपनी ईमेल आईडी दी जिन्हें कभी रोना नहीं आता है. वहीं कुछ ही घंटों बाद ट्रिम्बल को कई मेसेज प्राप्त हुए और ट्रिम्बल का कहना है कि 'हम नहीं जानते कि क्यों कुछ लोगों को रोना आता है और क्यों कुछ लोगों को रोना नहीं आता.' वहीं चार्ल्स डार्विन ने एक बार कहा था कि 'यह आंसू बेमतलब के होते हैं और उसी के करीब 150 साल बाद आंसू मानव शरीर की मिस्ट्री बन गए हैं. कुछ प्रजातियों के आंसू दर्द और किसी शारीरिक तकलीफ के कारण आते हैं लेकिन इंसान एक ऐसा जीव है जिसके आंसू उसके अंदर उत्पन्न होने वाली भावनाओं की वजह से निकलते है. बच्चों में यह आंसू इसलिए निकलते हैं ताकि कोई उनकी देखभाल करे.' वैज्ञानिकों का कहना है कि आंसू शायद हमारी आंखो के लिए अच्छे होते हैं और यह हमारी आंखो की नमी को बरकरार रखते हैं. वहीं विंगेरहोएट्स और बाकी लोगों का कहना है कि आंसू आने का कारण हमारा दुखी होना होता है और यह हमारी भावनाओं के अनुसार आते हैं. कहा जाता है आंसू एक सिग्नल की तरह होते है जिससे दूसरों को पता चलता है कि आप दुखी हैं. वहीं कई लोग मानते हैं 'कई सदी पहले तक लोग सोचते थे कि आंसू दिल से आते हैं. हिप्पोक्रेट्स के समय के आने के बाद लोग सोचते थे कि दिमाग आंसू को लाने के लिए जिम्मेदार होता है. अंत में 1662 में डेनिश के वैज्ञानिक नील्स स्टेंसन ने एक खोज में पाया कि अश्रु ग्रंथि के कारण ही मनुष्यों के आंसू आते हैं.'  

 

इस वजह से 26 जनवरी को मनाते हैं गणतंत्र दिवस

क्या आप जानते हैं कौन थी नूरजहां

आखिर क्यों लगाते हैं तिलक के बाद चवाल

 

You may be also interested

Recent Stories

1