Trending Topics

महिला की लार ग्रंथि में हुई 53 पथरियां और फिर...

53 stones removed from Iraqi woman salivary duct

आजकल कई ऐसी बीमारियां हैं जो कब हो जाए पता ही नहीं चलता है. ऐसे में हाल ही में जो मामला सामने आया है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले को इराक का बताया जा रहा है. जहाँ एक 66 वर्षीय महिला की परेशानी डॉक्टरों के लिए भी एक गंभीर समस्या बन गई थी. इस मामले में महिला जब भी खाना खाती थी, तो उसके गाल सूज जाते थे और जब उसने इसकी जांच कराई तो रिपोर्ट देखने के बाद उसके होश उड़ गए. इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला के पैरोटिड ग्लेंड यानी लार ग्रंथि में पथरी थी और वो भी एक-दो नहीं बल्कि कुल 53 पथरियां थीं और इन पथरियों की वजह से ही कुछ भी खाते ही महिला के गालों में सूजन आ जाती थी. 

वहीं उसके बाद महिला की लार ग्रंथि से पथरी निकालने की बारी आई, लेकिन इराक के डॉक्टरों के लिए यह आसान नहीं था और उन्होंने महिला से कहा कि, ''उसके चेहरे पर बिना कोई निशान छोड़े पथरियों को निकालना संभव नहीं है, लेकिन महिला ऐसा नहीं चाहती थी इस कारण से उसने भारत में अपना इलाज करवाया.''

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में महिला की सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने उसकी लार ग्रंथि से सभी 53 पथरियां निकाल दी और डॉक्टरों ने कहा, यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जब किसी की लार ग्रंथि में इतनी सारी पथरियां मिलीं और उन्हें निकाला गया.

वहीं गंगाराम अस्पताल में ईएनटी के कंसलटेंट और सर्जरी करने वाली टीम के डॉक्टर वरुण राय ने बताया कि, ''यह काफी मुश्किल भरा काम था कि बिना कोई निशान छोड़े छह सेमी. लंबी और 3-4 सेमी. चौड़ी ग्रंथि से सभी पथरियों को निकाल दिया जाए. हालांकि पूरे दो घंटे की सर्जरी के बाद सभी पथरियों को निकाल दिया गया.'' 

यहाँ जारी हुआ बच्चो के 10 बजे सोने का नियम, जानिए क्यों?

यहाँ 7 बच्चे होने पर माँ को मिलता है स्वर्ण पदक और हर महीने हज़ारों रुपए

यहाँ हेलमेट पहनकर ऑफिस जाते हैं लोग, जानिए लॉजिक

 

Recent Stories

1