Trending Topics

अब मार्केट में आएगी लाइट वाली स्कर्ट

A DIY of underlit LED skirt

जापान में सब कुछ उसकी तकनीक की वजह से जाना जाता है जापान में ऐसी ऐसी तकनीक का इस्तेमाल होता है जिसे देखकर आपको मजा आ जाए। अभी हाल ही में भी एक ऐसी तकनीक के बारे में पता चला है जिसे जानने के बाद अपने दांतो तले उंगलियां चबा लेंगे। जी हाँ दरअसल में जापान में इन दिनों लड़कियों की स्कर्ट में LED लाइट लगाई जा रहीं है। 

जी हाँ लड़कियों के स्कर्ट में। इस स्कर्ट की बिक्री भी काफी तेजी से हो रहीं है और ये लड़कियों द्वारा काफी पसंद भी की जा रहीं है।

आप सभी को बता दें की इसके पहले एक बार जापान में लड़कियों के लिए कॉलेज और स्कूल जाने के लिए बुलेट ट्रैन बनवाई गई थी।

अब बात करने स्कर्ट में लगी लाइट की तो ये ब्लूटूथ रिमोट से कंट्रोल होती है और इसमें ख़ास बात ये है कि लडकियां जो चाहे वो कलर पा सकती है और अपनी स्कर्ट को चमका सकती है।

इन दिनों ये स्कर्ट जापान में काफी प्रचलित हो रहीं है और इसे लोगो का आकर्षण केंद्र भी कहा जा रहा है। लडकियां जब ये स्कर्ट पहनकर निकलती है सभी की नजर उन्ही पर होती है। जापान को आविष्कार के मामले में कोई नहीं हरा सकता। 

इन्हे दुनिया का बेस्ट बॉस कहने में कोई खराबी नहीं है

पानी में नहीं दिखती ये मछली, दिखे तो हो जाए तुरंत दूर

इस गाँव में सिटी की धुन से बुलाते है लोगो को

 

You may be also interested

1