आखिर क्यों ये महिला टीचर शराब पीकर पहुंची बच्चों को पढ़ाने
शराब पीना ना पीना व्यक्ति के हाथ में है। कई लोग ऐसे होते है जो काम से आने के बाद शराब का सेवन करते है और कई लोग ऐसे होते है जो रात के समय में शराब का सेवन करते है, इनमे अधिकतर पुरुष पाए जाते है। अब आज हम बात कर रहें है एक महिला की जो शराब पीकर काम करने गई थी। जी हाँ और वो काम कोई और नहीं बल्कि बच्चो को पढ़ना था। यह खबर है छत्तीसगढ़ के एक स्कूल की जहाँ पर एक महिला टीचर शराब पीकर बच्चो को पढ़ाने आई थी। छत्तीसगढ़ में बस्तर के दरभा इलाके में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बसा हुआ है जहाँ पर 3 जनवरी कोइलाके के एसडीएम, तहसीलदार और अधिकारियों की टीम जांच करने के लिए गई थी।
उसी वक्त वहां के सभी टीचर्स को इकट्ठा किया गया। टीचर्स के इकट्ठा होने के बाद एक टीचर के मुँह से शराब की बदबू आ रहीं थी जब पता किया तो वह बदबू महिला टीचर फुलेश्वरी देवी के मुँह से आ रहीं थी। इस बारे में फुलेश्वरी देवी से बात की तो उन्होंने बताया कि शराब पीना उनकी संस्कृति का हिंसा है और वे हमेशा ही स्कूल शराब पीकर ही आती है। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशों के अनुसार आदिवासियों को पांच लीटर तक शराब अपने घर में बनाने की इजाजत है। ऐसे में किसी भी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा और कोई हंगामा भी नहीं हुआ। अब यह कहाँ तक सही है और कहाँ तक गलत आप कमेंट्स में अपनी राय दे।
इस पाकिस्तानी महिला के शौक जानकर मुँह खुला रह जाएगा
इन जगहों पर मनाते है लड़की के पहले पीरियड की ख़ुशी
ब्यूटी कॉन्टेस्ट से किया इन 12 ऊंटों को बाहर, जानिए क्यों