Trending Topics

दुनिया की सबसे साफ़ नदी, जहां बोट शीशे पर तैरती दिखती है

Cleanest River Umngot

दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं जो बहुत सुंदर है। ऐसे में आप सभी मेघालय तो गए ही होंगे। खैर आज हम बात कर रहे हैं यहाँ की उमनगोत नदी की जिसे देश की सबसे साफ नदी कहा जाता है। इसका पानी इतना साफ है कि नावें कांच पर तैरती सी नजर आती हैं। जी हाँ, मिली जानकारी के तहत यह शिलांग से 85 किमी दूर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के दावकी कस्बे के बीच से बहती है। वहीं वहां के लोग इसे पहाड़ियों में छिपा स्वर्ग भी कहते हैं। कहा जाता है इस सफाई की वजह यहां रहने वाले खासी आदिवासी समुदायों की पुरखों से चली आ रही परंपराएं हैं।

1