बराबर ना कटा होने की वजह से कस्टमर ने लौटाया सैंडविज
हम सभी बाहर की चीज़ो को खाने के शौकीन होते है हम अभी को बाहर का खाना पसंद होता है और ऐसे में सैंडविज मिल जाए तो बात ही अलग होती है। लेकिन अगर सैंडविज का टेस्ट अच्छा नहीं होता तब भी हम उसे खा लेते है और डिसाइड करते है कि अगली बार यहाँ नहीं आएंगे।
ऐसे में अभी इन दिनों एक ग्राहक की कहानी सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। जी दरअसल में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक रेस्त्रा है जहाँ कई कस्टमर्स आते है। ऐसे में एक दिन एक कस्टमर आया और उसने सैंडविच का ऑर्डर दिया, थोड़ी ही देर में उसके सामने सैंडविज रखा गया और जैसे ही कस्टमर ने सैंडविज देखा वो भड़क गया और उसने शिकायत की। उसकी शिकायत ये थी कि जब मैंने सैंडविज को दो बराबर हिस्सों में बाटने को कहा तो ऐसा क्यों नहीं किया गया ??
जैसे ही ये बात मैनेजर को पता चली उसने सैंडविज वापस मंगवा लिया और देखा तो सैंडविज के दो पार्ट ही थे और इसके बाद वापस मैनेजर ने कस्टमर से बात की तो कस्टमर ने कहा कि दो बराबर हिस्सों सैंडविज को काटने की बात हुई थी और ये तो कहीं से भी काटा हुआ लग रहा है। इस बात पर गुस्सा होकर कस्टमर ने सैंडविज लौटा दिया। इसके बाद उस कम्पनी के "सीईओ ने सैंडविच की फोटो लिंक्डन पर शेयर करते हुए लिखा कि कस्टमर ने इसको इस लिए लौटा दिया क्योंकि यह बराबर हिस्सों में कटा हुआ नहीं था।"
बच्चो ने की इस पोर्नस्टार से सेक्स की डिमांड, ऐसे दिया जवाब
चीन में बना दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
सोनाक्षी की तरह लगती है ये मेकअप आर्टिस्ट