Trending Topics

शराब के नशे में भुला अपना घर, घूम लिए तीन शहर

Drunk man New Year Eve taxi ride through three countries

नया साल सभी के लिए खुशनुमा रहा।  कहीं कहीं पर जश्न में पूरी रात निकल गई तो कही पर लोग अपने ख़ास के साथ रहें। ऐसे में किसी किसी के लिए नया साल का शुरुआती दिन बुरा रहा, जैसे बात कर ले इस व्यक्ति की।  जी एक व्यक्ति नए साल को काफी धूम धाम से मनाना चाहता था और उसने मनाया भी लेकिन ज्यादा ड्रिंक करने के वजह से ये उसे महंगा पद गया। खबरों के अनुसार एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ कॉपेन्हेगन गया। वहां उसने जमकर शराब पि और खूब एन्जॉय करने के बाद घर जाने के लिए एक कैब बुक कर ली। 

जैसे ही वो घर के लिए निकला उसे कुछ समझ नहीं आया और उसने बेहोशी में 600 किलो मीटर दूर नॉर्वे के ओस्लो का पता डाल दिया। वहां आने के बाद कैब वाले ने उससे उसका घर पूछा जो वो बता नहीं पाया, उसके बाद कैब वाले ने जैसे तैसे उसके घर का एड्रेस पता कर उसे घर छोड़ा। लेकिन व्यक्ति इतना भी होश नहीं था कि ये अपना बिल दे सके। तब कैब ड्राईवर ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस वहां पहुंची तब व्यक्ति का नाश उतरा और उसे समझ आया की इस सफर ने उसे 3 देशों की यात्रा करवा दी, वह डेनमार्क, स्वीडन होता हुआ नॉर्वे पहुंचा है और उसका बिल करीब 2 हजार डॉलर बन चुका था। बाद में कैब वाले को उस व्यक्ति ने पैसे चुकाए। 

पानी में नहीं दिखती ये मछली, दिखे तो हो जाए तुरंत दूर

आइसक्रीम गिराकर करते है यहाँ के लोग नए साल की शुरुआत

शोध में हुआ सेक्स को लेकर एक और चौंका देने वाला खुलासा

 

You may be also interested

Recent Stories

1