ये वही फ्री का ज्ञान है जो आपको सबसे नहीं मिलता है
कहते है ज्ञान जहाँ से मिल जाए वही से ले लिया जाना चाहिए। ऐसे में दुनिया की बात की जाए तो हमे दुनिया भर में ना जाने कितने ही ज्ञानी लोग मिल ही जाते है। ऐसे में ज्ञान देने में कभी भी कोई भी पीछे नहीं रहता है जिसे देखो फ्री का ज्ञान देकर चला जाता है और फ्री का ज्ञान देने में तो कभी भी हम भी पीछे नहीं रहते है। आज हम भी आपके लिए कुछ फ्री का ज्ञान देने आए है जिसे सुनकर आपका ज्ञान का भंडार में थोड़ा और संग्रह हो जाएगा और आपको मजा भी आएगा। जी अक्सर ही हम गूगल से ज्ञान लेते है, अपनों से बड़ों से ज्ञान लेते है, स्कूल में ज्ञान लेते है, कॉलेज में आकर भी ज्ञान लेते है, फ्री का ज्ञान भी ले ही लेते है, आते-जाते रास्ते में भी कोई ना कोई ज्ञानी मिल ही जाता है। ऐसे में अब हम भी छोटे मोटे ज्ञानी हो ही गए है तो आज हम भी आपसे कुछ ज्ञान की ही बातें शेयर करने जा रहें है आइए देखते है।
ये ज्ञान देना तो बहुत जरुरी होता है सबको।
ये बात उन लोगो के लिए जो रिलेशनशिप में है।
माँ तो माँ होती है ना मेरे भाई।
सब्जी के जुगाड़ के लिए यहीं सही।