Trending Topics

जंगल में डेढ़ साल पहले लगी आग से आज तक सुलग रहा है ये पेड़

Giant sequoia found still smoldering from 2020 California

आज हम आपको उस पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे अब तक आग जल रही है. जी दरअसल कैलिफोर्निया के जंगल मे एक पेड़ मिला है जिसमे साल 2020 के अगस्त महीने में आग लगी थी लेकिन अब तक वह आग बुझी नहीं है. सुनकर आपके होश उड़ गए होंगे लेकिन यह सच है. सबसे गंभीर और हैरत की बात ये है कि करीब डेढ़ साल के लंबे वक्त के बाद भी ये पेड़ सुलग रहा है. जी दरअसल अगस्त 2020 की इस आग में करीब 150,000 एकड़ की जमीन में लगे पेड़-पौधे जल गए थे और इसी आग में सिकुआ के 10 पेड़ भी जल गए थे, जो इसी इलाके में लगे हुए थे. 
 

You may be also interested

1