Trending Topics

तो इस वजह से सबके सामने अपना स्कर्ट ऊंचा कर रही है ये लड़की

girl pulled her skirt up in public

इन दिनों रूस की एक लड़की भीड़ में सबके सामने अपना स्कर्ट उठाने को लेकर चर्चा में है. चाहे रेलवे स्टेशन हो या फुटपाथ ये लड़की सभी के सामने अपना स्कर्ट बार-बार उठाकर सबको दिखा रही थी. कुछ लोग तो लड़की की इस हरकत को देखकर शर्म से पानी-पानी हो गए थे और कुछ हैरान थे कि आखिर लड़की ऐसा क्यों कर रही है. दरअसल ये लड़की इस तरह से विरोध कर रही थी.

 

 

 

 

Anna Dovgalyuk नाम की ये लड़की रेलवे स्टेशन और सडको के बीचो-बीच गई और कैमरे के सामने अपने स्कर्ट को बार-बार उठाने लगी. ये देख सभी लोग हैरान हो गए कि आख़िरकार ये खूबसूरत लड़की ऐसी हरकत क्यों कर रही है.

बाद में इन्होने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये उनके विरोध करने का तरीके है.

एना ने बताया कि, 'आए दिन सेक्शुअल हैरसमेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे हालात बन चुके हैं कि अब स्कर्ट पहनकर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. स्कर्ट पहनकर निकलने वाली लड़कियों को गंदे तरीके से घूरा जाता है और उनकी फोटो खींचने की कोशिश की जाती है जो किसी अपराध से कम नहीं है.'

अना ने बताया कि, Upskirting जैसी घटनाओं को अपराध की श्रेणी में लाया जाना चाहिए. इसलिए उन्होंने इस तरह से विरोध करने का तरीका अपनाया.

Gबरन Knowledge जब तक है देते रहेंगे

50 सर्जरी वाली लड़की असल में है इतनी खूबसूरत

 

You may be also interested

Recent Stories

1