Trending Topics

विलुप्त मान लिया गया था ट्रांसपेरेंट ऑक्टोपस, अब दिखा

Glass octopus which has transparent skin and visible organs

आप सभी ने आज तक कई तरह के जानवर देखे होंगे जो अनोखे होंगे. अब आज हम आपको एक ऐसे ही जानवर से मिलवाने जा रहे हैं. यह विलुप्त जीव ग्लास ऑक्टोपस है जो खबरों में छाया हुआ है. जी दरअसल इस जीव को ये नाम इसकी बनावट के कारण मिला है. जी दरअसल यह ऑक्टोपस पूरी तरह ट्रांसपेरेंट है और इस बहुत कम देखा जाता है. इस ऑक्टोपस को आज से 103 साल पहले विलुप्त मान लिया गया था क्योंकि इस आठ पैर वाले जीव को काफी समय से नहीं देखा गया था. लेकिन हाल के दिनों में लगातार दो बार इसे पैसिफिक ओशियन में देखा गया. 

1