क्या आप जानते हैं घड़ी का इतिहास
आज टाइम देखने के लिए हमारे पास अनेको गैजेट्स हैं लेकिन पहले के समय में केवल घड़ी होती थी. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली घड़ी कब बनी थी और कैसी कैसी घड़ियां थीं? आइए हम आपको बताते हैं.
धूप घड़ियां - यह हमारे पूर्वजों के पास थी और इसका नाम था सूरज. सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच का समय लोग किसी पेड़ या वस्तु की परछाई को देखकर बताया करते थे. उस दौर में यूनान के लोगों ने परछाई से पहले एक लोहे/लकड़ी की रॉड के जरिये समय का पता लगाने का आविष्कार किया था.