इस मंदिर के आस-पास है अनोखी ऊर्जा, जानकर हैरान होंगे आप
आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. जी दरअसल यह मंदिर देवभूमि उत्तराखंड के ज़िला अल्मोड़ा में हिमालय की पहाड़ियों और घने जंगलो के बीच बसा है. इस मंदिर का नाम कसार देवी मंदिर है. वहीँ इस मंदिर के नाम पर ही गाँव का नाम भी कसार देवी है. कहा जाता है ये मंदिर दूसरी शताब्दी में बनाया गया था. कहा जाता है मंदिर की अभी की इमारत साल 1948 में बनवाई गई. जी दरअसल कसार पर्वत पर देवी ने दो दानव शुम्भ निशुम्भ का वध किया था और देवी दुर्गा के वाहन सिंह के चिह्न देवी के मूर्ति के पीछे अब भी दिखाई देते हैं.