Trending Topics

कड़कती ठण्ड में आर्मी की ट्रेनिंग देख आपकी रूह काँप उठेगी

marines training for winter olympics during 20 degree temperature

इन दिनों इतनी ठण्ड हो रही है कि सभी परेशान है लेकिन जरा उन लोगो के बारे में सोचिये जो लोग बर्फीले इलाके में रहते है. और वो सैनिक जो इतनी कड़कड़ाती ठण्ड में भी बर्फ के बीच ट्रेनिंग कर रहे हो. आज हम आपको कोरियन माउंटेन में सैनिको की बर्फ पर होने वाली ट्रेनिंग के बारे में बता रहे है.

इन सैनिको की बर्फ के बीच दिल दहला देने वाली ट्रेनिंग होती है. अमेरिका के येओंगचेंज माउंटेन पर कई नौसैनिक ट्रेनिंग कर रहे है. तस्वीरों में आप बर्फ को देखकर ही अंदाज़ा लगा सकते है कि वहां कितनी ज्यादा ठण्ड पड़ रही होगी. ये सभी सैनिक बिना शर्ट पहने ही ट्रेनिंग कर रहे है. देखकर आपको लग रहा होगा कि ये सभी ट्रेनिंग को एन्जॉय कर रहे है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.

दरअसल अगले साल होने वाले विंटर ओलिंपिक के लिए इन सभी नौसैनिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है.  इन सभी सैनिको की ट्रेनिंग भरी बर्फ़बारी में 4 दिसंबर से शुरू हुई थी.

ये ट्रेनिंग 3 हफ्ते की थी. ये ट्रेनिंग एक मैरिन एक्सरसाइज प्रोग्राम का हिस्सा है जिसमे 220 साउथ कोरिया के और 220 ओकिनावा के सैनिकों ने भाग लिया है.

इस ट्रेनिंग में सभी सैनिक शिरट्लेस -20 डिग्री तापमान में पुश अप्स करते है.

साथ ही इस ट्रेनिंग में बर्फ पर से लुढ़कने, पहाड़ों से नीचे आने से लेकर और भी कुछ करवाया जाता है.

1