Trending Topics

शायद आप चुड़ैलों पर यकीन ना करें, लेकिन यहाँ तो सच में चुड़ैल है

Men flee Indian village after female ghost attacks town

शायद आप भूतो और चुड़ैलों में विशवास ना करते हो, लेकिन आज हम जहाँ की बात करने जा रहें है उसे सुनकर आप विशवास करने लगेंगे। जी हाँ हम बात कर रहें है तेलंगाना के निर्मल ज़िले के एक छोटे से गांव की जहाँ पर इन दिनों बहुत ही बुरी बुरी घटनाए हो रहीं है।  जी दरअसल में मिली खबरों की माने तो यहाँ पर बड़े ही अजीबोगरीब किस्म के भुत घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं जो लोगो को दिख भी रहें है।  जी कहा जा रहा है कि ये भुत मर्द नहीं बल्कि महिला है जिन्हे लोग चुड़ैल कह रहें है।  जी हाँ लोगो का कहना है कि दर्जनों की तादाद में चुड़ैलें मर्दों का शिकार कर रही हैं, जिससे की इस गाँव में मर्दो की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रहीं है। जी हाँ यहाँ पर इन चुड़ैलों के ख़ौफ़ का आलम ये हो गया है कि अब गांव में बस औरतें ही रह गई हैं पुरुष बचे ही नहीं है। 

खबर के मुताबिक़ 60 परिवार वाले इस गांव में चुड़ैलों ने एक ही परिवार के 3 मर्दों को अपना शिकार बनाया है और साथ ही 3 महीने के अंदर इन मर्दों की गाला रेत कर हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि इनकी मौत चुड़ैलों ने की है और इन तीनो का सामना चुड़ैलों से हुआ था। अब ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ यह तो अभी कहा नहीं जा सकता है लेकिन हाँ इन दिनों यह विषय काफी चर्चाओं में है। जी "टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, गांव के लोगों में इन चुड़ैलों का इतना ख़ौफ़ है कि ये सुबह सूरज निकलने के बाद और डूबने से पहले ही घर के बाहर निकलते हैं. सबसे ताज्जुब की बात ये है कि इन चुड़ैलों ने अब तक किसी महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है"

सब इस जूते का रंग अलग अलग बता रहें है आप भी बता दीजिए

टैटू के लिए इतने दीवाने की आँखों की पुतलियों को भी नहीं छोड़ा

 

You may be also interested

Recent Stories

1