साल में एक बार Coca-Cola कंपनी बनाती है पीली कैप वाली Coke Bottle, जानिए क्यों?
Coca-Cola एक बहुत ही मशहूर सॉफ़्ट ड्रिंक है जिसे आप सभी ने पिया ही होगा. इसकी खोज 19वीं सदी में दवा के रूप में की गई थी. उसके बाद देखते ही देखते यह लोगों के बीच इतनी मशहूर हुई की लोग इसे जब जी चाहे पीने लगे. अब इस समय इसके अलग-अलग फ़्लेवर्स दुनियाभर में शामिल है लेकिन साल में एक बार पीले ढक्कन वाली Coca-Cola मार्केट में मिलती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और ये कब होता है?