Trending Topics

जिओ जल्द भारत में ला सकता है 5G, सैमसंग से मिलाया हाथ

jio 5g launch with samsung

मंगलवार को वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में सैमसंग ने भारत में जियो इन्फोकोम लिमिटेड के लिए नेटवर्क कवरेज एवं नेटवर्क क्षमता में विस्तार के सिलसिले में अत्याधुनिक I&G (इनफिल एण्ड ग्रोथ) प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इस घोषणा को भारत में जिओ के 5G लांच से जोड़कर देखा जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत उपभोक्ताओं को मैक्जिमम कवरेज, बेहतर पहुंच एवं अधिकतम स्पीड की सुविधा प्रदान की जाएगी. 850, 1800 और 2300 MHZ बैंड्स के स्पैक्ट्रम के इस्तेमाल से इंडोर और आउटडोर दोनों पर बेहतर सुविधाए दी जा सकेंगी. बता दे की जिओ अपने सेवाओ का विस्तार कर के 90 फीसदी आबादी तक पहुचने की योजना बना रही है. ताकि पूरे देश को इन्टरनेट से जोड़ा जा सके.

इसी सिलसिले में Jio इन्फोकॉम के अध्यक्ष ज्योतिंद्र ठक्कर ने बताया की, 'सैमसंग के साथ इस नई परियोजना का ऐलान करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. हमने 170 दिनों में 10 करोड़ ग्राहक हासिल करके अपने आप को दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होने वाली कम्पनी के रूप में स्थापित किया है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश भर में हमारी प्रभावी LTE सेवाओं के कारण ही यह सम्भव हो पाया है. हम भारत को शानदार प्रणाली, मोबाइल कन्टेन्ट, ऑल-आईपी नेटवर्क एवं प्रोसेस इनोवेशन्स के द्वारा अनूठा डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

1