Trending Topics

इस मॉडल के हर एक अंग पर बना है टैटू

model and mother of 4 kids in london says every inch of her  body is covered with tattoos

बॉडी पेंटिंग और टैटू आजकल बड़ा ही बेहतरीन फैशन बन चुका है. दुनियाभर के लोग इस तरह के फैशन में आगे हैं. वैसे कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो यूके (UK) की है. यह महिला चार बच्चों की मां है और एक मॉडल है जो इस समय सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इस मॉडल का नाम डोना निपर है जिन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके शरीर का हर इंच तरह तरह के टैटू से गुदा हुआ है. जी हाँ और उन टैटूज को दुनिया को दिखाने में उसे किसी तरह की शर्म महसूस नहीं होती है. 

You may be also interested

Recent Stories

1