Trending Topics

इन तस्वीरों को आप बार-बार देखने को हो जाएंगे मजबूर

most confusing photos viral on social media

हमारी आंखे ऐसी चीज़ होती हैं जो कई बार धोखा भी खा जाती है. इस खूबसूरत दुनिया में कई चीज़े ऐसी है जिन्हे बार-बार निहारने का मन करता है लेकिन कई बार क्कुह ऐसी भी चीज़े होती है जो खूबसूरत तो नहीं होती लेकिन फिर भी उसे बार-बार देखने का मन करता है. हम ना चाहकर भी उस चीज़ को देखते ही रहते हैं और बार-बार मुंह पलटाकर भी हमारा मन देखने का करता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए है जिन्हें बार-बार आपका भी मन देखने को कहेगा. या फिर इन तस्वीरों को देखकर आप भी ये ही कहेंगे कि- आख़िरकार ये है क्या? 
 

इस पहली तस्वीर को ही आप देख लीजिये अब तक हम सभी ने ये ही सुना है कि एक दिन में 24 घंटे होते है लेकिन इस स्टोर के मालिक ने तो अपने स्टोर के बोर्ड पर लिखा है कि स्टोर 25 घंटे तक खुला है.

इस तस्वीर को देखकर यक़ीनन आप भी ये ही कहेंगे कि आगे वाली महिला का सिर पीछे वाली महिला के टॉप में घुसा हुआ है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. जरा आप ध्यान से देखिये आगे वाली महिला ने सफ़ेद रंग का टोपा पहन रखा है.

ये मोहतरमा समुद्र के किनारे खड़े होकर भाषण दें रहीं है. ऐसा लग रहा है कि ये अकेले ही भाषण दें रही है और खुद अकेले ही सुन भी रही है.

इस तस्वीर को देखकर तो आप जो सोच रहे है ऐसा कुछ है नहीं. शायद आपकी भी आंखे ये तस्वीर देखकर धोखा खा गई होंगी लेकिन जरा ध्यान से देखिये तब जाकर आपको इस तस्वीर का असली सच समझ आ जाएगा.

Recent Stories

1