ब्रिटेन की इस नदी का पानी अचानक ही हो गया हरा, वीडियो हुआ वायरल
दुनिया में कई तरह के अजूबे है जिन्हे हम नहीं जानते और जानकर हैरानी भी होती है कि ऐसे भी कुछ नज़ारे हो सकते हैं। कई बार लोगों को ऐसे ही नज़ारे देखने की उत्सुकता भी रहती है। ऐसे बहुत से किस्से सुने हैं आपने भी जहाँ नदी का पानी अचानक से रंग बदल लेता है। जी हाँ, कभी पिंक कलर के बारे में सुना है तो कभी हरे रंग के बारे में। ऐसे ही ब्रिटेन के लीड्स में हुआ है जहाँ लोगों को ये जानने की उत्सुकता हो गयी कि वहां की आयरे नदी का पानी हरा कैसे हो गया। इस पूल के निचे से बहता हुआ पानी अचानक ही हरा होने लगा और इस नज़ारे को ऑली शार्प नाम के शख्स ने कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ऑली ने बताया कि हर रोज की तरह वह अपनी कार से काम के लिए जा रहे थे, वह पुल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नदी का पानी एकदम हरा हो गया है। इस पर उनका ये भी कहना है कि उन्हें पहले तो ये लगा की पानी में किसी ने ज़हर मिला दिया है इसलिए उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। इस पर ये भी कहा जा रहा है कि पर्यावरण प्रदुषण की वजह से ऐसा हुआ होगा। फ़िलहाल इसकी जांच ज़ारी है जिसके बारे में बाद में ही पता चल पायेगा।
ट्विटर फैन फॉलोविंग के मामले में टॉप पर पहुंची केटी पैरी
प्रोस्टीटूशन से जुड़ चुका है इन भारतीय अभिनेत्रियों का नाम