Trending Topics

जब 80 फीट की ऊंचाई से गिरकर जिन्दा बच गयी थी ये मॉडल, अब अचानक हो गयी मौत

Sudden Death of 29 year old supermodel

कहा जाता है 'जाको राखे साईयां, मार सके ना कोई' अब ऐसा तो हमारे यहाँ भारत कहते है वो भी तब जब मौत आपके सामने खड़ी हो और आप बच जाए. लेकिन ऐसा ही एक वाकया स्पेन में हुआ था जिसने सबको चौका दिया था. जब स्पेन की एक सुपरमॉडल चैंटेले सेर्गिन्सों 80 फ़ीट की ऊंचाई  से गिरने के बावजूद जिन्दा बच गयी थी.

साल 2012 में हुई घटना ने सबको हैरान कर दिया था. इस घटना में मॉडल के शरीर में कई फैक्चर आये थे. अब खबर आ रही है की चैंटेले की मौत हो गयी है. अचानक हुई मौत का अभी कोई पक्का कारण पता नहीं चल पाया है. 

 

5 साल पहले

सर्गिन्सन(बीच में) मगलुफ के होटल में अपनी बहन और मां के साथ ठहरने आयी थी जब उनके साथ यह हादसा हो गया था.

अचानक हो गयी मौत

ये आशचर्य की ही बात है की, होटल की बिल्डिंग से गिरने के बाद भी सरगिन्सन जिन्दा बच गयी थी. इस हादसे में उनके सर और चेहरे पर कई फेक्चर हुए थे.कुछ मीडिया ख़बरों की मानें तो अपनी चोट के दर्द से बचने के लिए सर्गिन्सन ने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था. कहा जा रहा है कि ड्रग ओवरडोज के कारण ही सर्गिनसन की मौत हो गयी है.

सुपरबाइक्स चलाने का था काफी शौक

सरगिन्सन को सुपरबाइक्स चलाने का काफी शौक था लेकिन ड्रग्स की लत के बाद वे एक लूट और सुपरबाइक्स चोरी के आरोपों में उन्हें जेल भी जाना पड़ा. 

1