Trending Topics

यहाँ पंडित बनकर नाग देवता करते हैं शिवलिंग की पूजा

This temple has not pandit but Naagdev himself is worship lord shiva

दुनियाभर में कई मंदिर हैं जो अपने अजीब-अजीब चीज़ों के लिए फेमस हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ कोई पंडित या पुजारी नहीं बल्कि खुद एक सांप शिवलिंग की पूजा करता है. जी हाँ, यहाँ इस अनोखे चमत्कार को देखने के लिए लाखों टूरिस्ट आते हैं और इस मंदिर के इस दृश्य को देखकर खुश हो जाते हैं. आपको बता दें कि यह मंदिर सलेमाबाद गांव में है और इस प्राचीन मंदिर में एक सांप शिवलिंग की पूजा करने के लिए रोज आता है। कहा जाता है कि वो इस मंदिर में तकरीबन 5 घंटे रूकता है और यह नाग सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास आता है और दिन में 3 बजे के आसपास चला जाता है. 

कहते हैं यह नाग बहुत ही तसल्ली के साथ भगवान की पूजा करता है और वह सब चीजें करता है, जो एक मंदिर में पुजारी करता है. इसी के साथ जब इस बारे में वैज्ञानिक ने खोज की तो वह भी इस खोज से नहीं जान पाए कि आखिर ऐसा क्यों होता है। जी दरअसल कई लोग मंदिर में नाग के दर्शन करने आते हैं और लोगों को मंदिर में नाग से डर नहीं लगता क्योंकि वह किसी को कुछ कहता नहीं है. कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जब नाग यहां प्रवेश करता है, तब मंदिर के द्वार बंद हो जाते हैं.

यह है एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, इस वजह से भीम ने की थी स्‍थापना

अपने पीछे काला सच लेकर बैठा है यह आइलैंड

इस वजह से भगवान श्रीकृष्ण ने तोड़ दी थी अपनी प्रिय बांसुरी

 

1