Trending Topics

Video : 'उफ़ ये नूर' आ चुका है ये नया गाना सोनाक्षी की फिल्म 'नूर' से

Uff Yeh Noor Video Song

सोनाक्षी सिन्हा की नयी फिल्म 'नूर' जिसे भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। हम बता रहे हैं इस फिल्म का नया गाना यानी टाइटल ट्रैक आ चूका है जो आपको भी पसन्द आएगा। इस गाने में आपको फिल्म की कुछ कहानी भी समझ में आ जाएगी। बता दे कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक जर्नालिस्ट बनी हैं जो बार बार कहती हैं कि उन्हें हेट करती हैं अपनी लाइफ से। गाने से तो यही समझ में आ रहा है नूर के साथ कुछ भी सही नही होता।

बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में लीड रोल में हैं उनके साथ कानन गिल, शिबानी दांडेकर, पूरब कोहली भी हैं। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी। तब तक सुनिये इसका ये गाना जिसे गाया है अरमान मलिक ने, म्यूजिक दिया है अमाल मलिक ने और इसके बोल लिखे हैं मनोज मुन्तशिर ने। गाने के बोल हैं 'उफ़ ये नूर' .

Photos : सबसे बड़े HIT सॉन्ग्स के पीछे है इन अनजान सिंगर्स की आवास

(VIDEO) जहाँ पर है जश्न का माहौल है वहां बज रहें होंगे ये गाने

दीपिका के मस्तानी सांग पर जब एक लड़की ने किया बेहद ही खूसबूरत डांस

 

   

Recent Stories

1