Video: कभी देखा है मुस्कुराता हुआ मगरमच्छ? आज देख लीजिये
वैसे तो मगरमच्छ (Crocodile) को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और इसे आप सभी ने देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी मगरमच्छ को हंसते और मुस्कुराते हुए देखा है? वैसे अगर आपने नहीं देखा है, तो अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं. यह मगरमच्छ ‘द रेप्टाइल जू’ (The Reptile Zoo) का है जहाँ से यह वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एल्बिनो एलीगेटर (Albino Alligator) के बच्चे का है. इसमें एल्बिनो एलीगेटर मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में कोकोनट नाम का यह एलीगेटर स्क्रब सेशन लेता हुआ नजर आता है. वहीँ इस दौरान मगरमच्छ जो कुछ भी करता है, वह देखने लायक है. आप देख सकते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो में चिड़ियाघर की एक स्टाफ कोकोनट एलीगेटर की पीठ को ब्रश की मदद से साफ करती हुई दिख रही है.
वहीँ इस दौरान स्टाफ बताती है कि कोकोनट नाम के इस एलीगेटर (Coconut Alligator) को किसी तरह की एलर्जी है, इसलिए वह उसे रोज नहलाती है और फिर स्क्रब सेशन देती है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में जब महिला स्टाफ कोकोनट की पीठ को ब्रश से साफ करती है, तो मगरमच्छ स्माइल करता हुआ दिखता है. इस वीडियो को यूट्यूब पर वायरल OQ नाम के पेज पर शेयर किया गया है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी इस वीडियो को देखकर बताइये आपको वीडियो कैसा लगा?
गोवा में खुला देश का पहला 'एल्कोहल म्यूज़ियम'
खाने नहीं सजाने के लिए काम आती है ये गोभी
OMG! यहाँ घर में भी बच्चों को हेलमेट पहनकर रखते हैं माँ-बाप