Trending Topics

यहाँ महिलाएं निकलवा रहीं हैं अपनी कोख

women without wombs Maharashtra

आज के समय में कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो हैरान कर जाते हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह महाराष्ट्र का है और इस मामले को सुनने के बाद आप भी कहेंगे ओएमजी.. जी दरअसल यहाँ के बीड जिले में गन्ने की फसल काटने वाली कई महिलाएं अपनी कोख निकलवा रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि ''ये महिलाएं ऐसा इसलिए कर रही हैं ताकि वो हर दिन खेतों में काम कर सकें.'' 

जी दरअसल यहाँ की महिलाओं का कहना है कि, ''पीरियड्स के दिनों में वो खेती नहीं कर पाती हैं जिस वजह से उन्होंने कोख निकलवा दी. ऐसे में इस मामले का दूसरा पहलू आर्थिक तंगी बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि गन्ने के खेत में फसल काटने वाली महिलाओं ने कहा कि, ''पीरियड्स के दिनों में काम पर नहीं आने पर उनका ठेकेदार पैसे काट लेता है इस कारण से मजबूरन उन्हें अपनी कोख निकलवानी पड़ी है.'' इसी के साथ ही महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है और इसी कारण से उनका खर्च हर माह बढ़ जाता है. उन बीमारियों और खर्च से बचने के लिए महिलाओं के बीच कोख निकालनेका प्रचलन बढ़ चुका है. इस मामले में जानकारों का कहना है कि, ''कोख निकालने का गोरखधंधा जोरों-शोरों से चल रहा और कुछ डॉक्टर पैसों की लालच में महिलाओं की कोख निकाल देते हैं जिन महिलाओं की कोख निकाली गई है या तो वो शादीशुदा हैं और उनके दो से तीन बच्चे हैं.''

हाथ हिलाती और पलके झपककाती है यह गुड़िया

लाल रंग से बहुत प्यार करती है यह महिला, लोग कहते हैं रेड लेडी

यहाँ दिवाली के दिन होती है कुत्तों की पूजा

 

Recent Stories

1