Trending Topics

लाइफ की कुछ अच्छी बातें, आपका खड़ूस बॉस ही सीखा सकता है

धैर्य रखना सीख जाते हैं -

ऑफिस में काम करने वालो की सबसे बड़ी और खास बात है कि उसे धैर्य रखना सीखना पड़ता है. अब चूँकि बॉस का मूड तो हर वक्त ही खराब रहता है और एक जैसे चेहरे के साथ ही देखने को मिलता है. आप चाहे कितना भी अच्छा काम कर लें, लेकिन वो आपकी तारीफ कभी नहीं करेगा और उल्टा आपकी गलतियां ही निकालेगा. ऐसे में आप धैर्य रखना सीख जाते हैं जो आपके ही काम आने वाला है.

काम के आदमी बन जाते हैं

बॉस आपसे ढेर सारा काम करवा लेता है. या ये कहें सारा प्रेशर आप पर ही डाल देता है. ऐसे में आप कितने काम के बन जाते हैं ये आपको बाद में ही समझ में आता है.

Recent Stories

1