Trending Topics

इन्दौरी तड़का : नी भिया इत्ती गर्मी में तो कहीं नी जवाएगा

indori tadka : summer time in indore

हाँ बड़े अभी तो कहीं नी जवाएगा। कहीं बी नी मतलब कहीं बी नी।  यहाँ घर इस बाहर कदम निकालने की तो इच्छा नई होती है, आप बाहर जाने का बोल रहें हो।  बड़े इत्ती गर्मी में कौन घूमता है। ऐसे गर्मी लग री है ना कसम से मन कर रिया है नहाने निकल जउ कहीं काश्मीर साइड । सच्ची बावा कसम से ऐसी धुप होरी है की घर से बाहर निकलते ही मन करता है वापस घर में आ जउ।  ऐसी भेंकर वाली धुप  लगती है ना की क्या बतऊ।  बड़े यहाँ की गर्मी देखके तो ऐसा लग रिया है की आग लग री हो आग।  सारा का सारा इंदौर आग में ही जले जा रिया है सब के सब चेट रिए है। सब जला जा रिया है कसम से। बड़े एक जरा सी बी इच्छा नई होती है की ऑफिस बी चले जऊ पर क्या करूं मज़बूरी का नाम सनी लिओनी जाना तो पड़ेगा ही न। ऐसे ऐसे चूतियापे है जिंदगी में ऊपर से ये गर्मी कोई खत्म होने का नाम ही नी ले रे है। 

ज़िंदगी ऐसी ही झंड होरी है ऊपर से इस गर्मी ने और आग लगा रखी है। बड़े कसम से एक बार मेरा बस चल जाए तो पुरे इंदौर को ठंडा कर दूँ बर्फ ही बर्फ से, और फिर देखो तुम जो मजे आएँगे न की सब भन्नाट रे जाएंगे। एक नंबर हो जाएगा इंदौर।  कोई बोलेगा ही नी की गर्मियां पड़ री है सब के सब ठंडा ठंडा कूल कूल हो जाएंगे। 

इन्दौरी तड़का : भिया मैंने तो अब तक बाहुबली ही नी देखी तो बाहुबली 2 तो दूर की बात है

इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ पे घर से बिना हेलमेट के निकल ना जाना

 

You may be also interested

1