Trending Topics

इस व्यक्ति ने की दूसरे की भलाई और हो गया मालामाल

colin banks rewarded for his good work

वो कहते है ना कि अगर आप किसी का अच्छा चाहो तो आपके साथ भी ऊपर वाला सब अच्छा ही करता है. लेकिन यदि अगर हमने किसी के बारे में बुरा सोचा तो हमे भी फिर हर जगह बुराई ही बुराई मिलेगी. ऐसी ही एक कहावत स्कॉटलैंड के मदरवेल में सच होती दिखाई दी. दरअसल Colin Banks नामक एक व्यक्ति जब यहाँ एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तो उन्हें पिछले कस्टमर द्वारा निकाले गए 30 पाउंड वही एटीएम में ही पड़े मिले.

 

 

आमतौर पर किसी भी इंसान को अगर पैसे मिले तो वो उसे उठाकर अपने पास रख लेगा ऐसा ही colin ने भी किया. उन्होंने वो पैसे उठाकर अपने पास रख लिए. लेकिन colin ने उन पैसो से पार्टी या उन्हें खर्च नहीं किया बल्कि उसने पास के ही एक दुकानदार को वो पैसे दे दिए. colin को ये नेक काम करने पर उन्हें भी अच्छाई ही मिली. दरअसल colin ने 1.5 पाउंड की शर्त रखी थी जिसके बदले The Universe ने उन्हें 50,000 पाउंड इनाम में दिए.

बता दे 50 वर्षीय Colin Banks दो बच्चो के पिता भी है. इस नेक काम करने के बाद उन्होंने कहा कि, 'ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है शायद इसी का फल मुझे भी मिला है.' आगे उन्होंने कहा कि, 'उनका परिवार बहुत बड़ा है और इस बार वो उनके साथ अच्छे से क्रिसमस मना पाएंगे.' इतना ही नहीं banks ने ये भी कहा कि, 'मई में मेरे भतीजे की जॉर्डन में शादी है. इन पैसों से हम वहां भी जा सकेंगे.'

वैज्ञानिकों ने बनाया इतना छोटा कार्ड, लगाना पड़ेगा माइक्रोस्कोप 

एक मिनट में हथोड़े जैसे हाथ से तोड़ दिए 122 नारियल

 

1