Trending Topics

ये है वो इमोजी जो हम गलत समय पर भेज देते हैं

Common Emojis You are Using Wrong


हम सभी आज के जमाने में ऑनलाइन बात करना पसंद करते हैं क्योंकि ऑनलाइन बात करने में हमें बड़ा मजा आता है. ऑनलाइन हम इमोजी भेज सकते हैं क्योंकि इमोजी हम सभी को बहुत पसंद होते हैं. इमोजी भेजकर बातें करना दुनिया में सभी को बहुत अच्छा लगता है ऐसे में कहीं आप सही समय पर गलत इमोजी तो नहीं भेज रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे ये हम क्या कह रहे हैं..? दरअसल आज हम आपको इमोजी के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन-सा इमोजी कब भेजते हैं ओर क्यों भेजते हैं. 

The Sassy

यह इमोजी तब भेजा जाता है जब आप किसी को बहुत ही स्मार्ट तरीके से जवाब देते हैं ओर वह आपकी बढ़ाई करता है. वाकई में यह काफी शानदार इमोजी हैं लेकिन इसका उपयोग हम तो कुछ भी लेने देने के लिए कर लेते हैं.

The Peace Sign

इस इमोजी का उपयोग हमें तब करना चाहिए जब हम किसी को Chill Out करने के लिए कहते हैं लेकिन यह हम तब भजे देते हैं जब हम किसी को मुंहतोड़ जवाब देकर उसका मुँह बंद करवा देते हैं.

The Cheeseburger

अगर आप इसे वो समझ रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वह नहीं बल्कि Hamburger है.

The Rockstar

इसका उपयोग अपनी दोस्ती को दिखाने के लिए किया जाता है लेकिन हम सभी इसका उपयोग कभी भी कहीं भी करने लग गए हैं.

Recent Stories

1