भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाई गई 8.36 करोड़ की सहस्र नाम माला
दुनियाभर में कई तरह के मंदिर है जो अलग-अलग तरह के है और मशहूर भी है। लोग मंदिरों में कई तरह के सामान भेंट करते है चढ़ाते है, जिससे उनके मन को संतुष्टि मिलती है और वे अपने आप को भी संतुष्ट मानते है। लोगो का अपना-अपना भक्ति भाव होता है वो जैसा चाहे वैसा चढ़ावा चढ़ा सकते है। कोई कुछ जयादा चढ़ाता है तो कोई कम। ऐसे में अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर के मंदिर में एक बहुत बड़े भक्त ने 8.36 करोड़ की सहस्र नाम माला दान की है जो बहुत ही शानदार नजर आ रहीं है।
आपको बता दें की यह माला करीब 28 किलो की है और इसमें कुल मिलाकर 1008 सोने के सिक्के लगे हैं। इसमें लगे हुए हर एक सिक्के पर भगवान वेंकटेश्वर का नाम लिखवाया गया है जो बहुत ही आकर्षक है। आपको पता हो की यह मंदिर बहुत ही बड़ा और शानदार है। खबरों के अनुसार भक्त एम.रामलिंगा.राजू एक Entrepreneur है और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सामने ये विशाल माला भगवान को अर्पित की गई लोग अपनी भक्ति के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते है और इन्होने भी वहीँ किया है। वाकई में यह चढ़ावा बहुत ही शानदार और आकर्षक है।
कोलकाता की सड़कों पर दिखा नवरात्रि का रंग, बनाई गई बड़ी बड़ी रंगोलियां
महिलाओं की ये बातें लड़कों को क्या, किसी को समझ नहीं आ सकती